नमस्कार दोस्तो आज कल Twitter का alternative app यानी कि twitter के जैसा काम करने वाला भारतीय एप्पलीकेशन koo App की बहुत बाते चल रही है
ओर आजकल हर कोई आत्मनिर्भर की बात कर रहा है ऐसे में विदेशी app twitter को लोग छोड़कर भारत मे बने koo app को इस्तेमाल करने की सोच रहे है
तो हम जानने वाले है कि भारत का ट्विटर कहलाने वाला ये koo app कैसा है और इस किस प्रकार से इस्तेमाल करना है , ओर साथ ही में जानेंगे कि आखिरकार इसी koo app को भारत का ट्विटर क्यो कहा जा रहा है ,
तो लास्ट तक इस हिंदी आर्टिकल में बने रहिये ओर जानिए भारत की भाषा को आगे लेकर आने वाले भारतीयों ट्विटर ऐप्प koo के बारे में तो चलिए शुरू करते है
ये है भारत का twitter जिसे आप जरूर इस्तेमाल करे , भारत की भाषा से जुड़े koo app से जुड़े
हम इन टॉपिक पर बात करेंगे
- 1. Koo app को ट्विटर जैसा क्यो बताया जा रहा है
- 2.koo app क्या है ,इसे कैसे इस्तेमाल करे
- 3.koo app को कहा बनाया गया , ओर इसे बनाने वाले कोन है
- 4.इसे बनाने के पीछे क्या मंशा थी
- 5.आखिर में हम इस app को क्यो इस्तेमाल करे
1. Koo app को ट्विटर जैसा क्यो बताया जा रहा है
दोस्तो इस koo app को भारतीय ट्विटर क्यो कहा जा रहा है और आखिर इस app को ही लोग ज्यादा पसंद क्यो कर रहे है
दोस्तो ये app चर्चा में जब आया तब खुद भारत के बड़े बड़े लोग इसे प्रमोट करने लगे ,ओर या ही नही वो इसे इस्तेमाल करने भी लगे जिनमे भारत के प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री और भी ऐसी बड़ी बड़ी अस्थियां इस app को इस्तेमाल करने लगी और जब से चीनी app पर भारत सरकार ने लगाम कसनी शुरू की है और इन चीनी app को बेन किया है
ऐसे में बहुत से भारतीय app बनने लगे तभी हमारे सामने ये koo app आया था ओर इस app को ट्विटर जैसा क्यो बताया जा रहा है , ये हम जानेंगे आगे
2.koo app क्या है ,इसे कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तो सबसे पहले जानते है koo app क्या है इसी की मदद से हम जान पाएंगे कि koo app को ट्वीटर app जैसा क्यो कहा जा रहा है
Koo app क्या है
दोस्तो आप koo app की मदद से अपने विचार अपनी भाषा मे लोगो तक पहुँच सकते हो , जैसा कि ट्विटर में होता था बड़ी बड़ी हस्तियां पहले ट्विटर ऐप्प को इस्तेमाल करती थी , ट्विटर में ऐसा था कि लोग अपने विचार ट्वीट करके लोगो को बताते थे ,
आपने न्यूज वगेरा में देखा होगा कि आज प्रधानमंत्री ने ये ट्विट किया , इन्होंने ये ट्वीट कर दिया बस यही koo app में होने वाला है आप अपने भाषा मे इस पर ट्वीट कर सकते है और लोगो को अपने विचार साझा कर सकते है , अब जानेंगे koo app को इस्तेमाल कैसे करे
Koo app इसे कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तो स्टेप बाय स्टेप फ़ोटो ओर लिखी हुई जानकारी के साथ आपको बताने वाला हु की इस app को आपको इस्तेमाल कैसे करना है आपको जो भी स्टेप में बताता हु आप उन्हें फॉलो करते जाइये
2.इसके बाद आपके सामने koo app का फ़ोटो आएगा फिर आपके सामने आपकी भाषा चुनने के लिए ऑप्सन आएंगे आप अपने अनुसार आप जिस भी भाषा मे अपने विचार लोगो को दिखाना चाहते है इस भाषा को सिलेक्ट कर लेवे
3.भाषा चुनने के बाद आपसे आपके मोबाईल नंबर मांगे जाएगे जो कि वेरिफिकेशन के लिए होंगे आप नंबर डालकर जैसे ही आगे बड़े पर क्लिक करेंगे आपके नंबर पर मैसेज आएगा और डारेक्ट आपके नंबर वेरिफाई हो जाएंगे
4.फिर आपको एक प्रोफाइल फोटो डालना होगा जो कि लोगो को दिखाई देगा इसके बाद आप नीचे आगे बड़े पर क्लिक कर दीजिए
5.इसके बाद आपके सामने koo app पूरी तरह से खुल जाएगा और आपको इसमे बड़े बड़े लोगो के अकाउंट दिखेगे जैसा कि मैने आपको पहले कहा था कि koo app को बहुत से बड़े बड़े लोग इस्तेमाल कर रहे है , आप इन लोगो को फॉलो करना चाहो तो कर सकते हो
7.इसके बाद आप अपने विचार अपनी भाषा मे यहां लिख सकते है दोस्तो यहाँ आपको में बता दु की आप जिस भी भाषा का चयन करेंगे उसी भाषा मे ये app काम करेगा जैसे आपने हिंदी भाषा को चुना ओर आप आपके मोबाइल की भाषा अंग्रेजी है तो अगर आप अंग्रेजी में भी लिखेगे तो ये app अपने आप उस लिखे हुए शब्द को हिंदी में बदल देगा
8.इसके बाद आप अपने विचार लिख दीजिए इसके साथ आप कोई फ़ोटो ,वीडियो, या टेग भी लगा सकते है इस app में वो सारे ऑप्सन दिए हुए है , इसके बाद आप पोस्ट कर पर क्लिक कीजिए
9.इसके बाद आपका नाम पूछा जाएगा कि लोग आपको किस नाम से जाने तो आप अपना नाम डालिये ओर नीचे जमा करे वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए आपके विचार लोगो को दिखाई देने लगेंगे ,
10. ओर इतनी आसानी से आप इस app मि मदद से अपने विचार लोगो के सामने रख सकते है वो भी अपने भाषा मे
3.koo app को कहा बनाया गया , ओर इसे बनाने वाले कोन है
Koo app को किसने बनाया अब हम ये जानते है koo app को बनाने वाले Aprameya Radhakrishna (जो पहले TaxiForSure की सह-स्थापना की थी) और मयंक बिदावतका है ,
ओर इसे कहा बनाया गया ये भी जान लेते है koo app को भारत मे बनाया गया है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात क्योकि चीनि app की मदद से ही आगे बढ़ते जा रहे है
4. Koo app बनाने के पीछे क्या मंशा थी
दोस्तो जिन्होने इस app को बनाया है उनकी मंशा सिर्फ ओर सिर्फ भारत को आगे बढ़ाने की है ओर इन्होंने पहले ट्विटर को देखा और जाना कि ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले भारतीय है
और ये ही नही ट्विटर ऐप्प को अधिकतर बड़े बड़े लोग भी इस्तेमाल करते है शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ट्विटर ऐप्प को इस्तेमाल नही किया हो
तो यही Aprameya Radhakrishna ने देखा और उन्होंने हमारे भारत की भाषा मे koo app बनाया जो भारत की भाषा के अनुसार काम करता है
आप इस भारतीय app koo को जरूर इस्तेमाल करे और हमारे भारत की प्रगति में अपना योगदान दे
5.आखिर में हम इस koo app को क्यो इस्तेमाल करे
दोस्तो ये सारी बाते जानकर फिर भी आपको लगता है कि हम koo ऐप्प को इस्तेमाल क्यो करे तो इसका ये जवाब है कि आप इससे अपनी भाषा जो भी आपकी भाषा है उसमें आप अपने विचार रख सकते है वही आप इइससे बड़े बड़े लोगो को रिट्वीट कर सकते है आपकी भाषा मे ओर सबसे बड़ी बात ये एक भारतीय नंबर 1 ऐप्प है तो आपको इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए
0 टिप्पणियां