नमस्कार दोस्तो अक्षर लोग youtube channel बनाकर कुछ ही दिनों में लाखों कमाने का सपना देखते है पर उनके ये सपने सिर्फ सपने ही रह जाते है
रोजाना लाखो youtube channel बन रहे है पर इनमे से 80 परसेंट youtube channel successful नही हो पाते है इसका क्या कारण है ये आज हम समझने वाले है
ओर आज आपको ऐसी टिप्स बताने वाला हु जिनको अपनाकर आप भी एक successful youtuber में से एक बन सकते हो तो चलिए शुरू करते है
How to be successful on YouTube Hindi
दोस्तो youtube पर successful बनना बहुत मुश्किल नही है पर जो इसे मुस्किल मान लेगा शायद उसके लिए ये मुस्किल भी हो सकता है आज में आपको youtube पर success पाने की तीन अच्छी चीजे बताऊँगा वही तीन बुरी चीजे भी बताऊँगा आपको क्या करना है और क्या नही करना है
Three good habits to succeed on YouTube
दोस्तो youtube पर सफलता पाने के लिए ये तीन अच्छी आदतें जरूर अपनाए ताकि आप भी एक सफल youtuber बन सके और आगे चैनल को भी फेमस कर सकते और अच्छे खासे पैसे कमा सके
#1. Video on daily basis
#2. Unique content
#3. Better community
अब आपको ये वाला पॉइंट जरूर याद रखना है अगर आपको एक successful youtuber बनाना है तो better community इसका मतलब आप अपने subscriber से बेटर कनेक्शन बनाओ आपके subscriber आपसे जो भी सवाल कॉमेंट करके पूछे आप उनका जवाब जरूर दो
ऐसे में उन लोगो का कनेक्शन आपके चैनल के साथ बनेगा और वो आपके हर एक videos को देखने के लिए हर बार आएंगे तो जितना हो सके उनके सवालों का जवाब दे और उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करे जैसे जैसे आप ये करते जाओगे आपकी community build होती जाएगी और तभी आप एक successful youtuber बन पाओगे
ये तो हुई अच्छी बातें जो हमे youtube पर success पाने के लिए करनी चाहिए पर कुछ ऐसी बुरी आदतों को भी आपको छोड़ना होगा जिन्हें नही करके ही आप एक successful youtube channel बना सकते हो तो चलिए जानते है
Quit Three Bad Habits to Succeed on YouTube
अब बात आती है बुरी आदतों की अगर आप एक successful youtuber बनना चाहते हो तो इन बुरी आदतों को आज से ही नही बल्कि अभी से छोड़ो ताकि आपकी भी गिनति एक successful youtuber में हो सके
#1. Sub 4 sub -
अधिकांश youtuber दूसरे के video पर जाकर यह कॉमेंट करते है कि तुम हमे subscribe करो हम तुम्हे subscribe करेंगे ओर कॉमेंट में अपने youtube channel की लिंक डाल देते है
मेरे भाई ये 2021 है और youtube का algorithm इतना strict हो गया है कि आप जब भी अपने youtube channel की लिंक या कुछ इस प्रकार से sub 4 sub वाली टेक्निक अपनाकर ग्रो होना चाहोगे तो youtube आपको ओर निचे डाल देगा और कभी भी आपका वीडियो rank नही करेगा
Youtube बस उन्ही बंदों को रखना चाहता है जो सही से youtube पर video बना रहे है किसी भी प्रकार का झोल मोल नही कर रहे है तो दोस्तो हमेशा ये बात याद रखना कभी भी अपने video की लिंक या sub 4 sub वाली टेक्निक छोड़ो ओर जल्दी सक्सेस पाने की मत सोचो सक्सेस मिलेगी पर थोड़ी लेट मिलेगी पर जब भी मिलेगी एक नई पहचान आपको देगी
#2 . Link share
दोस्तो link share की बात मेने आपको पहले भी बताई है आप कभी भी अपने चेनल की लिंक किसी के video के कॉमेंट में मत डालो और बता दु इससे आपकी ही इज्जत youtube के सामने कम होगी इससे कभी भी आप एक successful youtuber नही बन पाओगे तो मेरे भाई ये काम करना बंद करो
0 टिप्पणियां